A
Hindi News विदेश एशिया Coronavirus: ईरान में कुल 144 नए मामले सामने आए, अब तक 2,378 लोगों की मौत

Coronavirus: ईरान में कुल 144 नए मामले सामने आए, अब तक 2,378 लोगों की मौत

ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के 144 नए सामने आए  हैं और अब तक मरनेवालों की संख्या बढ़कर 2,378 हो गई है। इससे पहले गुरुवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण से 157 लोगों की मौत हुई थी। 

Coronavirus: ईरान में कुल 144 मामले सामने आए, अब तक 2,378 लोगों की मौत- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus: ईरान में कुल 144 मामले सामने आए, अब तक 2,378 लोगों की मौत

तेहरान: ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के 144 नए सामने आए  हैं और अब तक मरनेवालों की संख्या बढ़कर 2,378 हो गई है। इससे पहले गुरुवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण से 157 लोगों की मौत हुई थी। इस महामारी से निपटने के लिए सरकार ने शहरों के बीच आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किआनुश जहांपुर ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में और 2,389 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 29,406 हो गयी है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सौभाग्य से आज तक संक्रमित लोगों मे से 10,457 का इलाज हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। (स्रोत-एपी)

 

Latest World News