A
Hindi News विदेश एशिया चीन: Coronavirus के केंद्र वुहान में यात्रा पाबंदियों में ढील, जनवरी में हुआ था Lockdown

चीन: Coronavirus के केंद्र वुहान में यात्रा पाबंदियों में ढील, जनवरी में हुआ था Lockdown

वैश्विक कोरोना वायरस महामारी का उत्पति स्थल और 1.1 करोड़ जनसंख्या वाला शहर वुहान दो महीने से भी अधिक समय तक पूरी तरह अलग-थलग रहने के बाद शनिवार को आंशिक रूप से खुला।

चीन में Coronavirus के केंद्र वुहान में यात्रा पाबंदियों में ढील, जनवरी में हुआ था Lockdown- India TV Hindi Image Source : AP चीन में Coronavirus के केंद्र वुहान में यात्रा पाबंदियों में ढील, जनवरी में हुआ था Lockdown

वुहान: वैश्विक कोरोना वायरस महामारी का उत्पति स्थल और 1.1 करोड़ जनसंख्या वाला शहर वुहान दो महीने से भी अधिक समय तक पूरी तरह अलग-थलग रहने के बाद शनिवार को आंशिक रूप से खुला। वुहान शहर में जनवरी में लॉकडाउन लगाया गया था और वहां के बाशिंदों को शहर छोड़ने पर रोक लगा दी गयी थी । शहर के बाहरी इलाकों में सड़क अवरोधक रिंग लगा दिये गये थे। रोजमर्रा की जिंदगी पर कड़ी बंदिशें लगा दी गयी थीं। लेकिन अब बड़े परिवहन एवं औद्योगिक केंद्रों से अलग -थलग के समापन के संकेत मिलने लगे हैं। 

सरकारी मीडिया में आधी रात को आधिकारिक रूप से मंजूरी प्राप्त पहली ट्रेन शहर में दाखिल होती हुई दिखायी गयी । रेलवे स्टेशन पर शनिवार को यात्रियों की भीड़ नजर आयी । उनमें से ज्यादातर के बाद लुढ़कने वाले सूटकेस थे। हालांकि यात्रा पाबंदी में ढील शुरू होने के साथ ही कुछ लोग शुकवार को ही शहर में पहुंच गये। एक ऐसी ही महिला ने कहा कि वह और उनकी बेटी करीब दस हफ्तों से पति से दूर हैं।

 

Latest World News

Related Video