A
Hindi News विदेश एशिया चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी, अब तक 2345 की मौत, 76288 लोग संक्रमित

चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी, अब तक 2345 की मौत, 76288 लोग संक्रमित

इस वायरस से मरने वालों की संख्या 2345 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 76288 तक पहुंच गई है।

Coronavirus disease, COVID-19, Coronavirus, Coronavirus Death Toll, Coronavirus Death- India TV Hindi Medical staff attend to COVID-19 patients in a temporary hospital converted from an exhibition center in Wuhan | AP

बीजिंग: चीन समेत दुनिया के कई देशों में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर बदस्तूर जारी है। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या 2345 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 76288 तक पहुंच गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से शुक्रवार को 397 नए कन्फर्म मामलों और 109 लोगों की मौतों की सूचना मिली।

सिर्फ हुबेई में ही हुईं 106 मौतें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 109 में से 106 मौतें हुबेई प्रांत में और एक-एक हेबेई प्रांत, शंघाई और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स में हुईं। आयोग ने कहा कि शुक्रवार को और 1,361 नए संदिग्ध मामले सामने आए। शुक्रवार को, 2,393 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 156 तक घटकर 11,477 रह गई। आयोग ने कहा कि 5,365 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। ठीक होने के बाद कुल 20,659 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

जापान में भी हैं 727 संक्रमित
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार सुबह तक चीन के बाहर, जापान में (727), दक्षिण कोरिया (346), सिंगापुर (86), हांगकांग (69), थाईलैंड (35), ताइवान (26), मलेशिया (22), ईरान (18), इटली (17), ऑस्ट्रेलिया (17), जर्मनी (16), वियतनाम (16), अमेरिका (16), फ्रांस (12), मकाऊ (10), ब्रिटेन (9), संयुक्त अरब अमीरात (9), कनाडा (9), भारत (3), फिलीपींस (3), रूस (2), स्पेन (2), इजरायल (1), मिस्र (1), लेबनान (1), कंबोडिया (1), फिनलैंड (1), नेपाल (1), श्रीलंका (1), स्वीडन (1) और बेल्जियम में 1 मामले सामने आए हैं।

ईरान में 4, तो जापान में 3 की मौत
चीन के बाहर, ईरान में 4, जापान में 3, हांगकांग में 2, दक्षिण कोरिया में 2 और इटली, फ्रांस व फिलीपींस में 1-1 मौतें हुई हैं। बता दें कि यह जानलेवा वायरस चीन के हुबेई प्रांत में स्थित वुहान शहर से शुरू होकर दुनिया के कई देशों में फैल गया है। अभी भी इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसपर काबू पाने के प्रयास में दुनिया के तमाम देश लगे हुए हैं।

Latest World News