A
Hindi News विदेश एशिया चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी, मरने वालों की संख्या 3 हजार के करीब

चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी, मरने वालों की संख्या 3 हजार के करीब

चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी है। इस वायरस के कारण चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,943 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 80,151 हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी, मरने वालों की संख्या 3 हजार के करीब- India TV Hindi चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी, मरने वालों की संख्या 3 हजार के करीब

बीजिंग: चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी है। इस वायरस के कारण चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,943 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 80,151 हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चीन में कोरोनोवायरस संक्रमण के 125 नए कन्फर्म मामलों और 31 मौतें होने की बात कही। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, सभी मौतें हुबेई प्रांत में हुईं। आयोग ने कहा कि इस बीच, 129 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं।

सोमवार को 2,742 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 304 घटकर 6,806 हो गई। आयोग ने कहा कि मध्यरात्रि तक कन्फर्म मामलों की संख्या 80,151 तक पहुंच चुकी थी जिनमें 30,004 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, 47,204 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और 2,943 लोगों की मौत हो चुकी है।

आयोग ने कहा कि 587 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। आयोग ने कहा कि 40,651 लोगों को मरीजों के करीबी संपर्क में रहने के कराण चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। सोमवार को 7,650 लोगों को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई।

मध्यरात्रि तक, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में दो मौतों सहित 100 मामलों की पुष्टि हुई थी, मकाऊ एसएआर में 10, और ताइवान में एक मौत सहित 41 मामलों की पुष्टि हुई थी। हांगकांग में 36 मरीजों, मकाऊ में आठ और ताइवान में 12 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

वहीं अमेरिका में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर छह हो गई। ये सभी मौत वाशिंगटन राज्य में हुई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बीच, अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि गर्मियों तक कोरोना वायरस का इलाज उपलब्ध हो सकता है। 

अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका में छह में से पांच लोगों की मौत वाशिंगटन राज्य के सबसे घनी आबादी वाले किंग काउंटी और सात लाख से अधिक की आबादी वाले सिएटल शहर में हुई हैं। छठे रोगी की मौत स्नोहोमिश काउंटी में हुई। किंग काउंटी में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ''रोगियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।'' पेंस ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि बीमारी का इलाज गर्मियों तक उपलब्ध हो सकता है।

Latest World News