A
Hindi News विदेश एशिया Coronavirus: Nepal में 14 मस्जिदें सील की गयीं, 33 भारतीय isolation में भेजे गए

Coronavirus: Nepal में 14 मस्जिदें सील की गयीं, 33 भारतीय isolation में भेजे गए

Nepal में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सुनसारी जिले में अधिकारियों ने शनिवार को 14 मस्जिदों को सील कर दिया तथा वहां शरण लिये 33 भारतीयों एवं सात पाकिस्तानियों को पृथक वास में भेज दिया।

Nepal- India TV Hindi Image Source : AP Representational Image

काठमांडू. Nepal में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सुनसारी जिले में अधिकारियों ने शनिवार को 14 मस्जिदों को सील कर दिया तथा वहां शरण लिये 33 भारतीयों एवं सात पाकिस्तानियों को पृथक वास में भेज दिया। स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी है। पूर्वी नेपाल के इटहरी महानगरपालिका में इन मस्जिदों को सील किया गया है।

निजी समाचार चैनल एवेन्यूज टेलीविजन के अनुसार इन मस्जिदों में शरण लिये हुए 33 भारतीयों और सात पाकिस्तानियों को पृथक वास में भेज दिया गया। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब 12 भारतीय कोविड-19 से संक्रमित पाये हैं।

उसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या दोगुनी हो गयी है। शुक्रवार को एक ही दिन में कोविड-19 के 14 नये मामले आने के बाद इस बीमारी के रोगियों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी। नेपाल 27 अप्रैल तक लॉकडाउन में रहेगा।

Latest World News