A
Hindi News विदेश एशिया नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14500 के पार, अब तक 31 की मौत

नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14500 के पार, अब तक 31 की मौत

नेपाल में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 473 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,519 हो गई है।

Nepal Coronavirus, Nepal Coronavirus Deaths, Coronavirus, Coronavirus Nepal, Coronavirus in Nepal- India TV Hindi Image Source : AP REPRESENTATIONAL नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 473 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,519 हो गई है।

काठमांडू: नेपाल में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 473 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,519 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जगेश्वर गौतम ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमित पाए गए लोगों में से 364 पुरुष हैं जबकि 109 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि देश में कोविड-19 से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

24 घंटे में ठीक हुए 664 मरीज
गौतम ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 664 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, और अब तक देश में 5320 कोविड-19 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। संक्रमण का पता लगाने के लिये स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार तक 2,37,764 लोगों की PCR जांच कराई है। मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के कारण एक अन्य व्यक्ति की मौत होने के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 31 हो गई है। प्रवक्ता के अनुसार, म्यागदी के रहने वाले 49 दिन के एक बच्चे की मौत बुधवार को हो गई। 

23 जून को अस्पताल में भर्ती हुआ था बच्चा
काठमांडू के महाराजगंज स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय अध्यापन अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा था। गौतम ने बताया, 'बच्चे को 23 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गहन चिकित्सा इकाई में उसका इलाज चल रहा था। उसे गुर्दा और नाक से संबंधी समस्या थी।' मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में काठमांडू घाटी में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 मरीज सामने आये हैं। मंत्रालय के अनुसार नेपाल के सभी 77 जिले कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं।

Latest World News