A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान के नये सेनाध्यक्ष के लिए उल्टी गिनती शुरु

पाकिस्तान के नये सेनाध्यक्ष के लिए उल्टी गिनती शुरु

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सेना के नये चीफ़ की नियुक्ति के लिए उल्टी गिनती शुरु हो गई है। सेनाध्यक्ष जनरल राहील शरीफ़ ने सोमवार से सैन्य जगहों पर जाकर ख़ुदा हाफ़िज़ कहना शुरु कर दिया है लेकिन

Raheel-Sharif- India TV Hindi Raheel-Sharif

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सेना के नये चीफ़ की नियुक्ति के लिए उल्टी गिनती शुरु हो गई है। सेनाध्यक्ष जनरल राहील शरीफ़ ने सोमवार से सैन्य जगहों पर जाकर ख़ुदा हाफ़िज़ कहना शुरु कर दिया है लेकिन नये सेनाध्यक्ष को लेकर अटकलें अब शबाब पर हैं।

जनरल राहील शरीफ़ 29 नवंबर को कार्यकाल पूरा कर रहे हैं और अब प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ रिकार्ड चौथी बार नये सेनाध्यक्ष को चुनेंगे। इसके अलावा वह ज्वाइंट चीफ़ ऑफ स्टाफ़ कमिटी के नये अध्यक्ष को भी नियुक्त करेंगे। जनरल रशद मेहमूद भी रिटायर हो रहे हैं।

राजनीतिक गलियारे की ख़बरों के अनुसार लेफ़्टिनेंट जनरल इशाक़ नदीम नये सेनाध्यक्ष हो सकते हैं। जनरल नदीम फिलहाल मुल्तान कोर्प कमांडर हैं।  इस दौड़ में बहालपुर कोर्प्स कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल जोवेद इक़बाल और इंस्पेक्टर जनरल लेफ़्टिनेंट जनरल क़मर बाजवा भी शामिल हैं।

Latest World News