A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं राजशाही है: चीफ़ जस्टिस

पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं राजशाही है: चीफ़ जस्टिस

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के चीफ़ जस्टिस अनवर ज़हीर जमाली ने गुरुवार को कहा कि देश को "लोकतंत्र" के नाम पर "राजशाही" चला रही है। ये बात चीफ़ जस्टिस ने पंजाब सरकार की ऑरेंड लाइन मेट्रो ट्रेन

Chief Justice Anwar Zaheer Jamali- India TV Hindi Chief Justice Anwar Zaheer Jamali

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के चीफ़ जस्टिस अनवर ज़हीर जमाली ने गुरुवार को कहा कि देश को "लोकतंत्र" के नाम पर "राजशाही" चला रही है। ये बात चीफ़ जस्टिस ने पंजाब सरकार की ऑरेंड लाइन मेट्रो ट्रेन परियोजना से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई दे दौरान कही।

पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट डॉन के मुताबिक जमाली ने कहा, “ये अदालत लगातार कहती रही है कि देश में लोकतंत्र के नाम पर राजशाही कायम है लेकिन इसके ख़िलाफ़ उन्हीं लोगों को खड़ा होना पड़ेगा जिन्होंने मौजूदा शासको को चुना है।

चीफ़ जस्टिस जमाली ने कहा कि देश में लोकतंत्र के नाम पर मज़ाक हो रहा है। प्रशासन के नाम कुप्रशासन चल रहा है।

Latest World News