A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मरिजों का आंकड़ा 671 पहुंचा, 3 लोगों की मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मरिजों का आंकड़ा 671 पहुंचा, 3 लोगों की मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से पीड़ित मरिजों का आंकड़ा 21 मार्च तक 671 पहुंच गया हैं। इसमें सिंध क्षेत्र में 361, पंजाब 137, बलूचिस्तान 104, गिलगित-बाल्टिस्तान में 31, खैबर पख्तूनख्वा 27, इस्लामाबाद 10 और पीओके में मरीजों की संख्या 1 है।

COVID19 positive cases in Pakistan reached to 671 till March 21- India TV Hindi Image Source : COVID19 positive cases in Pakistan reached to 671 till March 21

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस से पीड़ित मरिजों का आंकड़ा 21 मार्च तक 671 पहुंच गया हैं। इसमें सिंध क्षेत्र में 361, पंजाब 137, बलूचिस्तान 104, गिलगित-बाल्टिस्तान में 31, खैबर पख्तूनख्वा 27, इस्लामाबाद 10 और पीओके में मरीजों की संख्या 1 है। कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में 3 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 5 लोग जो इस वायरस से पीड़ित थे उनको छुट्टी दे दी गई है। अमेरिका ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह पाकिस्तान को कोरोनोवायरस प्रकोप के खिलाफ निगरानी और इससे निपटने में तेजी लाने में मदद करने के लिए अमेरिकी सहायता कार्यक्रम के तहत 10 लाख डॉलर देगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक एलिस वेल्स ने ट्विटर पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा, "अमेरिका-पाकिस्तान सरकार साझेदारी कोविड-19 से लड़ने में मदद कर रही है। अमेरिकी सरकार निगरानी और टेजी से प्रतिक्रिया के लिए पाकिस्तान में कोविड-19 को 10 लाख डॉलर की शुरुआती धनराशि प्रदान कर रही है।"

अमेरिकी राजनयिक ने आगे कहा कि पंजाब और गिलगित-बाल्टिस्तान में कोरोनोवायरस मामलों की जांच के लिए सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) एंड प्रिवेंशन के लैब ट्रेनिंग में सौ से अधिक पाकिस्तानी ग्रेजुएट हैं। बलूचिस्तान, पंजाब, सिंध, गिलगित-बाल्टिस्तान और खैबर-पख्तूनख्वा द्वारा कोरोना मामलों में वृद्धि की घोषणा के बाद पाकिस्तान में कोरोनोवायरस के कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 454 हो गई है। कोरोना के कारण पाकिस्तान में दो मौतें भी हुई हैं, दोनों मौतें खैबर पख्तूनख्वा में हुई हैं।

Latest World News