A
Hindi News विदेश एशिया इराक में हुआ ईरानी जनरल सुलेमानी का अंतिम संस्कार, हजारों लोगों ने लगाए ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ के नारे

इराक में हुआ ईरानी जनरल सुलेमानी का अंतिम संस्कार, हजारों लोगों ने लगाए ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ के नारे

इराक में शनिवार को ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी मिलिशिया के डेप्युटी कमांडर अबु महदी अल मुहंदिस के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए।

Qasem Soleimani Funeral, Donald Trump, General Qasem Soleimani, Khamenei- India TV Hindi Pakistanis burn representations of the US flag during a protest over the U.S. airstrike in Iraq that killed Qasem Soleimani | AP

बगदाद: इराक में शनिवार को ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी मिलिशिया के डेप्युटी कमांडर अबु महदी अल मुहंदिस के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए। अंतिम संस्कार के लिए निकाले गए जुलूस में लोगों ने ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। जनरल सुलेमानी ईरान की विशेष मिलिटरी यूनिट कुद्स फोर्सेज के प्रमुख थे और उसकी क्षेत्रीय सुरक्षा रणनीति के कर्ताधर्ता थे। सुलेमानी की बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास शुक्रवार को अमेरिका द्वारा किए गए एक ड्रोन हमले में मौत हो गई थी।

लोगों ने पहन रखे थे काले कपड़े
ग्रीन जोन सरकार और राजनयिक परिसर की तरफ जाने से पहले बगदाद के काजिमिया में जुलूस निकाला गया, जहां होने वाले राजकीय अंतिम संस्कार में कई प्रभावशाली लोग भाग लेने वाले हैं। अंतिम संस्कार में शामिल कई लोगों ने काले कपड़े पहन रखे थे और उनके हाथों में इराकी और ईरान समर्थित मिलिशिया के झंड़े थे, जो सुलेमानी की वफादार है। 62 वर्षीय जनरल सुलेमानी को ईरान में आयतुल्ला खामेनेई के बाद सबसे ताकतवर माना जाता था। उनका कुद्स फोर्स ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड्स की एक इकाई था जो सीधे-सीधे आयतुल्ला को रिपोर्ट करता है।

जनरल कासिम सुलेमानी ईरान के सबसे ताकतवर लोगों में से एक थे। उन्हें सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई के बाद नंबर 2 माना जाता था। AP Photo

खामेनेई ने खाई कसम, हम जरूर लेंगे बदला
वहीं, जनरल कासिम सुलेमानी की हुई मौत से भड़के ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने बदला लेने का संकल्प लिया है। खामेनेई ने कहा कि 'धरती के सबसे क्रूर लोगों ने सम्मानीय कमांडर की हत्या की, जिन्होंने दुनिया की बुराइयों और डकैतों के खिलाफ साहसपूर्वक लड़ाई लड़ी। उनके निधन से उनका मिशन नहीं रुकेगा, लेकिन जिन अपराधियों ने गुरुवार रात जनरल सुलेमानी और अन्य शहीदों के खून से अपने हाथ रंगे हैं, उन्हें जरूर एक जबरदस्त बदले की, अंजाम भुगतने की प्रतीक्षा करनी चाहिए।' 

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्ला खामेनेई का जनरल कासिम सुलेमानी से बेहद करीबी रिश्ता था। यह तस्वीरों में भी दिखाई देता है। AP फोटो

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ईरान से जंग नहीं चाहते
आपको बता दें कि सुलेमानी की मौत के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह ईरान के साथ जंग शुरू नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, 'कासिम सुलेमानी की हत्‍या ईरान के साथ विवाद बढ़ाने के लिए नहीं की गई है। हमने बीती रात एक जंग को खत्‍म करने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया। हमने कोई जंग शुरू करने के लिए कार्रवाई नहीं की।' ट्रंप ने कहा कि हम ईरान में सत्‍ता परिवर्तन नहीं चाहते हैं लेकिन ईरानी सरकार छद्म लड़ाकों का इस्‍तेमाल अपने पड़ोसियों को अस्थिर करने के लिए कर रही है और इसे अब बंद होना होगा।

Latest World News