A
Hindi News विदेश एशिया ईरान के सुप्रीम लीडर खुमैनी का बड़ा बयान, कहा-बीती रात अमेरिका के मुंह पर पड़ा करारा तमाचा

ईरान के सुप्रीम लीडर खुमैनी का बड़ा बयान, कहा-बीती रात अमेरिका के मुंह पर पड़ा करारा तमाचा

इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयोतुल्ला अली खुमैनी ने बड़ा बयान दिया है। खुमैनी ने अटैक के बाद ईरान के लोगों को संबोधित किया और कहा कि बीती रात अमेरिका के मुंह पर करारा तमाचा लगा।

ईरान के सुप्रीम लीडर खुमैनी का बड़ा बयान, कहा-बीती रात अमेरिका के मुंह पर पड़ा करारा तमाचा- India TV Hindi ईरान के सुप्रीम लीडर खुमैनी का बड़ा बयान, कहा-बीती रात अमेरिका के मुंह पर पड़ा करारा तमाचा

नई दिल्ली: इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयोतुल्ला अली खुमैनी ने बड़ा बयान दिया है। खुमैनी ने अटैक के बाद ईरान के लोगों को संबोधित किया और कहा कि बीती रात अमेरिका के मुंह पर करारा तमाचा लगा। खुमैनी ने अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल अटैक पूरी तरह सफल होने का दावा किया। ईरान की तरफ से एक तस्वीर भी जारी की गई है। दावा किया गया है कि ये अमेरिका के तबाह हुए एयरबेस की तस्वीर है।

अगर ये तस्वीर सही तो ये साफ है कि मिसाइल अटैक में अमेरिका को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। तस्वीरों में दिख रहे काले निशान ईरान के दावे को सही साबित कर रहे हैं जिसमें ईरान ने कहा था कि मिसाइल अटैक में अमेरिका के कई प्लेन में आग लगी और ये प्लेन पूरी तरह तबाह हो गए।

ईरान के सुप्रीम लीडर खुमैनी का बड़ा बयान, कहा-बीती रात अमेरिका के मुंह पर पड़ा करारा तमाचा

खामनेई ने ईश्वर का नाम लेते हुए कहा कि आज अमेरिकी बेस पर ईरान के बहादुर और साहसी सैनिकों ने सफल आक्रमण किया। उन्होंने कहा, 'हमारा संघर्ष लगातार जारी है और हम शक्तिशाली ताकतों के खिलाफ संघर्ष के लिए एकजुट रहे हैं। ईरान कभी कमजोर नहीं पड़नेवाला और कभी हार भी नहीं माननेवाला है। ईरान के साथ जो हुआ हम उसको कभी नहीं भूलेंगे।'

ईरान के सर्वोच्च नेता ने भारी भीड़ के बीच देश को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिकी बेस पर हमला काफी नहीं है। उन्होंने कहा, 'सिर्फ सैन्य हमला काफी नहीं है। हमें अपने दुश्मनों को काबू में लाने के लिए तरकीब से काम लेना होगा। अमेरिका हमारा दुश्मन है और हमें दुश्मन की योजना के बारे में पता होना चाहिए।'

Latest World News