A
Hindi News विदेश एशिया डोकलाम: जनरल बिपिन रावत के बयान पर बुरी तरह भड़की चीनी सेना, दिया यह बड़ा बयान!

डोकलाम: जनरल बिपिन रावत के बयान पर बुरी तरह भड़की चीनी सेना, दिया यह बड़ा बयान!

खास बात यह है कि जनरल रावत की टिप्पणी पर चीनी सेना की तरफ से यह पहली प्रतिक्रिया है...

Bipin Rawat and Wu Qian | PTI/AP- India TV Hindi Bipin Rawat and Wu Qian | PTI/AP

बीजिंग: चीनी सेना ने डोकलाम को विवादित क्षेत्र करार देने संबंधी सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान की कड़ी आलोचना की है। इस मुद्दे पर चीन की सेना ने गुरुवार को कहा कि डोकलाम उनके देश का हिस्सा है। चीनी सेना ने कहा कि 73 दिन के गतिरोध से भारत को सबक लेना चाहिए और ऐसी घटनाओं से बचना चाहिए। खास बात यह है कि जनरल रावत की टिप्पणी पर चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। 

गौरतलब है कि जनरल रावत ने इस महीने के शुरू में कहा था कि भारत को पाकिस्तान की सीमा से अपना ध्यान हटाकर चीन की तरफ ले जाने की जरूरत है। उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बीजिंग की ओर दबाव बनाए जाने के बारे में बात की थी। वू ने कहा, ‘भारतीय पक्ष की ओर से की गई टिप्पणी से दिखता है कि भारतीय सैनिकों की ओर से अवैध ढंग से सीमा पार करने की बात सच और स्पष्ट है।’ उन्होंने जनरल रावत के हालिया बयान का जवाब देते हुए कहा, ‘डोगलांग (डोकलाम) चीन का हिस्सा है।’ वू ने कहा कि भारतीय पक्ष को भविष्य में ऐसी घटनाओं (डोकलाम गतिरोध) से बचने के लिए उस घटना से सबक लेना चाहिए। 

भारत और चीन के सैनिक पिछले साल 16 जून से 73 दिन तक आमने-सामने थे। इस क्षेत्र में चीनी सेना की ओर से किए जा रहे सड़क निर्माण के काम को भारतीय पक्ष ने रोक दिया था जिसके बाद यह गतिरोध आरंभ हुआ। गतिरोध का अंत 28 अगस्त को हुआ। जनरल रावत के बयान का हवाला देते हुए वू ने कहा, ‘मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि किसी देश का कोई भी आकार हो, उसके साथ समान व्यवहार होना चाहिए।’

Latest World News