A
Hindi News विदेश एशिया CAA: मलेशियाई पीएम के बयान पर विदेश मंत्रालय का पलटवार, कहा- तथ्यात्मक रूप से गलत, अंदरूनी मामलों पर न करें टिप्पणी

CAA: मलेशियाई पीएम के बयान पर विदेश मंत्रालय का पलटवार, कहा- तथ्यात्मक रूप से गलत, अंदरूनी मामलों पर न करें टिप्पणी

संशोधित नागरिकता कानून पर मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के उस बयान को विदेश मंत्रालय ने ‘‘तथ्यात्मक रूप से गलत’’ करार दिया, जिसमें उन्होने कहा था कि कुछ मुसलमानों को नागरिकता से वंचित रखने के लिए भारत यह कदम उठा रहा है।

Foreign Ministry counterattack on Malaysia's Prime Minister Mahathir Mohamad- India TV Hindi Foreign Ministry counterattack on Malaysia's Prime Minister Mahathir Mohamad

नई दिल्ली: संशोधित नागरिकता कानून पर मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के उस बयान को विदेश मंत्रालय ने ‘‘तथ्यात्मक रूप से गलत’’ करार दिया, जिसमें उन्होने कहा था कि कुछ मुसलमानों को नागरिकता से वंचित रखने के लिए भारत यह कदम उठा रहा है। मोहम्मद ने शुक्रवार को कहा था, ‘‘स्वयं को धर्मनिरपेक्ष होने का दावा करने वाले भारत को देख कर मुझे दुख होता है कि अब वह कुछ मुसलमानों को नागरिकता से वंचित करने के लिए कदम उठा रहा है।’’ 

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘मीडिया की खबर के मुताबिक मलेशिया के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर भारत के आंतरिक मामले पर टिप्पणी की है। सीएए उन लोगों को नागरिकता देने की प्रक्रिया को तेज करता है जो धार्मिक कारणों से सताए जाने की वजह से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से देश में आए हैं।’’ विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि मलेशिया को भारत के अंदरूनी मामलों पर, खास तौर से तथ्यों की समझ के बगैर टिप्पणी करने से बचना चाहिए।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस कानून से किसी भी भारतीय नागरिक की स्थिति प्रभावित नहीं होती या किसी भी भारतीय या धर्मावलंबी नागरिकता से वंचित नहीं होता। इस प्रकार मलेशियाई प्रधानमंत्री की टिप्पणी तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है।’’

Latest World News