A
Hindi News विदेश एशिया चीन में अदालत परिसर में चार न्यायाधीशों को मारा गया चाकू

चीन में अदालत परिसर में चार न्यायाधीशों को मारा गया चाकू

बीजिंग: चीन के हुबेई प्रांत में श्रम संबंधी एक विवाद में अपने खिलाफ फैसला आने से व्यथित एक व्यक्ति ने आज अदालत परिसर में चार न्यायाधीशों को चाकू मार दिया। शियान स्थित अदालत में हमलावर ने

चीन में चार...- India TV Hindi चीन में चार न्यायाधीशों को मारा गया चाकू

बीजिंग: चीन के हुबेई प्रांत में श्रम संबंधी एक विवाद में अपने खिलाफ फैसला आने से व्यथित एक व्यक्ति ने आज अदालत परिसर में चार न्यायाधीशों को चाकू मार दिया। शियान स्थित अदालत में हमलावर ने सुनवाई में फैसला आने के बाद परिसर में ही चार न्यायाधीशों को चाकू मार दिया। 

हमलावर ने चाकू अखबार में लपेट कर छिपाया हुआ था। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि सुरक्षा जांच के बावजूद वह चाकू अंदर कैसे ले गया। एक दैनिक अखबार की खबर में कहा गया है कि पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया। 

जिन चार न्यायाधीशों को चाकू मारा गया उन्‍हें अस्पताल ले जाया गया। एक न्यायाधीश के दिल में चाकू लगा है और उनकी हालत गंभीर है। तीन अन्य की सर्जरी की गई।

Latest World News