A
Hindi News विदेश एशिया हमास ने इस्राइल पर हत्या का आरोप लगा गाजा सड़क बंद की

हमास ने इस्राइल पर हत्या का आरोप लगा गाजा सड़क बंद की

हमास ने रविवार को फिलस्तीनी क्षेत्र में इस्राइल द्वारा उसके एक अधिकारी की हत्या का आरोप लगाते हुए गाजा पट्टी और इस्राइल के बीच की सड़क को बंद कर दिया।

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

गाजा सिटी: हमास ने रविवार को फिलस्तीनी क्षेत्र में इस्राइल द्वारा उसके एक अधिकारी की हत्या का आरोप लगाते हुए गाजा पट्टी और इस्राइल के बीच की सड़क को बंद कर दिया। इस्लामी संगठन हमास द्वारा संचालित गृह मंत्रालय ने गाजा में कहा कि वह शुक्रवार को हुई हत्या की जांच के लिए ईरेज चौराहे को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर रहा है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सड़क को बंद करने के लिए वजह का विवरण नहीं दिया गया है हालांकि ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि अधिकारी उन लोगों को बाहर जाने से रोकना चाहते हैं जो इस हत्या के लिए जिम्मेदार है। अधिकारी ने कहा कि गाजा की सीमा पर हमास के सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और समुद्र के रास्ते बाहर जाने पर भी प्रतिबंध है।

हमास के अधिकारियों ने अज्ञात बंदूकधारियो द्वारा 38 साल के माजेन फाक्हा की हत्या के लिए इस्राइली खुफिया एजेंसी मोसाद और उसके सहयोगियों पर आरोप लगाया। साइलेंसर लगी पिस्टल से उसे 4 गोलियां मारी गई थीं।

Latest World News