A
Hindi News विदेश एशिया हिजबुल्ला ने लेबनान-सीरिया सीमा के पास 46 आतंकवादी मार गिराए

हिजबुल्ला ने लेबनान-सीरिया सीमा के पास 46 आतंकवादी मार गिराए

लेबनान के शिया इस्लामिक आंदोलन, हिजबुल्ला ने रविवार को कहा कि उसने सीरिया सीमा के आगे अर्सल के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र को आजाद कराने की कार्रवाई के दौरान 46 सुन्नी विद्रोहियों को मार गिराया है।

Hezbollah Fighters | AP Photo- India TV Hindi Hezbollah Fighters | AP Photo

बेरुत: लेबनान के शिया इस्लामिक आंदोलन, हिजबुल्ला ने रविवार को कहा कि उसने सीरिया सीमा के आगे अर्सल के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र को आजाद कराने की कार्रवाई के दौरान 46 सुन्नी विद्रोहियों को मार गिराया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्ला ने अर्सल में शुक्रवार को सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के वफादार बलों की मदद से आक्रामक कार्रवाई शुरू की। अर्सल बेरुत से 120 किमी उत्तर पूर्व में स्थित है। शिया समूह ने वाडी उवानी पर कब्जा कर लिया है, जो अलकायदा के पूर्व संस्था जबत फतेह अल शाम का एक प्रमुख गढ़ था।

दूसरी तरफ हिजबुल्ला ने कहा कि सीरिया सरकार के समर्थन वाले बलों ने 23 कट्टरवादियों को कलामौन पर्वतों पर मार गिराया। यह सीरिया की सीमा से लगा है।

Latest World News