A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़, नाले में मिले मूर्तियों के टुकड़े

पाकिस्तान: हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़, नाले में मिले मूर्तियों के टुकड़े

पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत के एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ ईशनिंदा और आतंकवाद का मामला दर्ज किया गया है।

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

कराची: पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत के एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ ईशनिंदा और आतंकवाद का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कुछ देवताओं की मूर्तियों को क्षति पहुंचाई गई और कुछ मूर्तियों के टुकड़े पास ही स्थित नाले में मिले हैं। यह घटना शुक्रवार को थाटा जिले के गारो शहर में हुई। एक पाकिस्तानी अखबार की खबर के मुताबिक पुलिस ने ईशनिंदा और आतंकवाद का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मूर्तियों को क्षति पहुंचाने के संबंध में FIR भी दर्ज की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अधिकारी फिदा हुसैन मासतोई ने बताया कि जांच जारी है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। स्थानीय हिंदू काउंसलर लाल माहेश्वरी ने बताया, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने रात के एक बजे से सुबह पांच बजे के बीच में मंदिर में प्रवेश किया था। जब सुबह लोग पूजा करने आए तो मूर्तियां गायब थी। मंदिर के इतिहास में यह पहली बार हुआ है।’

सिंध के मुख्यमंत्री के अल्पसंख्यक मामलों के सलाहकार डॉक्टर खट्टो मल ने कहा कि तोड़फोड़ करनेवालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गारो राष्ट्रीय राजमार्ग से लगा हुआ है और यह कराची से 60 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां करीब 2,000 परिवार रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर हिंदू हैं। 

Latest World News