A
Hindi News विदेश एशिया डूबते पाकिस्‍तान को मिला IMF का सहारा, मिला 6 अरब डॉलर का कर्ज

डूबते पाकिस्‍तान को मिला IMF का सहारा, मिला 6 अरब डॉलर का कर्ज

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान को छह अरब डॉलर के के कर्ज की बुधवार को मंजूरी दी।

<p>IMF</p>- India TV Hindi IMF

वाशिंगटन। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्‍तान को बड़ी राहत मिली है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान को छह अरब डॉलर के के कर्ज की बुधवार को मंजूरी दी। पाकिस्‍तान को यह कर्ज तीन साल के लिए दिया गया है। 

आईएमएफ ने साफ किया कि पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और लोगों की जीवन दशा को सुधारने के मकसद से यह कर्ज मंजूर किया गया है। इमरान खान की सरकार के पद संभालने के बाद बेलआउट पैकेज के लिए पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने अगस्त 2018 में आईएमएफ से संपर्क किया था । 

आईएमएफ के प्रवक्ता गेरी राइस ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने पाकिस्तान की आर्थिक योजना को मदद देने के लिए तीन साल के लिए छह अरब डॉलर के कर्ज की मंजूरी दी है। यह कर्ज देश की अर्थव्यवस्था को ठीक करने और जीवन दशा को बेहतर करने के मकसद से दिया गया है। 

Latest World News

Related Video