A
Hindi News विदेश एशिया भारत-सिंगापुर नौसेना अभ्यास से किसी को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए: चीन

भारत-सिंगापुर नौसेना अभ्यास से किसी को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए: चीन

चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह विवादित दक्षिण चीन सागर में भारत और सिंगापुर के संयुक्त नौसैनिक अभ्यास का विरोध तब तक नहीं करेगा, जब तक कि यह उसके हितों के लिए नुकसानदायक नहीं होगा।

Hua Chunying | AP Photo- India TV Hindi Hua Chunying | AP Photo

बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह विवादित दक्षिण चीन सागर में भारत और सिंगापुर के संयुक्त नौसैनिक अभ्यास का विरोध तब तक नहीं करेगा, जब तक कि यह उसके हितों के लिए नुकसानदायक नहीं होगा। चीन ने कहा कि उसे इस तरह के आदान-प्रदान से विरोध नहीं है, बशर्ते यह क्षेत्रीय शांति में खलल न डाले। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘अगर इस तरह का अभ्यास और सहयोग क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए लाभकारी है तो हमें इससे कोई ऐतराज नहीं है।’

भारत, सिंगापुर ने गुरुवार को विवादास्पद दक्षिण चीन सागर में नौसेना अभ्यास शुरू किया, जिस पर चीन और आसपास के अन्य देश अपना दावा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम देशों के बीच सामान्य आदान-प्रदान के लिए एक बहुत ही खुला ²ष्टिकोण रखते हैं। हम सिर्फ यह उम्मीद करते हैं कि जब प्रासंगिक देश ऐसा आदान-प्रदान और सहयोग करें, तो इस बात को दिमाग में रखें कि इस तरह की गतिविधियां अन्य देशों के हितों को प्रभावित न करें या उनका क्षेत्रीय शांति और स्थिरता पर कोई नकारात्मक असर न हो।’

यह सप्ताह भर लंबा सैन्याभ्यास ऐसे समय में हो रहा है, जब इसके पहले चीन ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) और सिंगापुर के साथ दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर बातचीत की है। भारत और सिंगापुर हालांकि इस विवाद का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन दोनों देशों ने दक्षिण चीन सागर में तनाव को लेकर चिंता व्यक्त की है, जिसके माध्यम से प्रति वर्ष 5,000 करोड़ डॉलर का व्यापार होता है।

Latest World News