A
Hindi News विदेश एशिया एवरेस्ट के द्वार तेंगबोछे में भारतीय दूतावास ने किया योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

एवरेस्ट के द्वार तेंगबोछे में भारतीय दूतावास ने किया योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

गुजरात के पर्वतारोही भारत शर्मा ने अन्य पर्वतारोहियों के साथ समुद्र से 17,600 फुट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी के आधार शिविर में योगाभ्यास कर इतिहास रचा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है।

Yoga Day- India TV Hindi Image Source : PTI The Indian Embassy in Kathmandu on Sunday organised a yoga event to celebrate the fifth International Day of Yoga at Nepal's Thyangboche .

काठमांडू। काठमांडू में भारतीय दूतावास ने रविवार को एवरेस्ट के द्वार कहे जाने वाले नेपाल के तेंगबोछे में पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। दूतावास की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दैनिक जीवन में योग के महत्व को रेखांकित करना तथा राष्ट्रों और लोगों के बीच शांति एवं सौहार्द लाना था।

इसके अनुसार नेपाल में भारत के राजदूत मनजीव सिंह पुरी समेत स्थानीय लोग, विभिन्न महिला एवं युवा संगठन के सदस्य, सागरमाथा राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी एवं विदेशी सैलानियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह पहली बार है जब योग दिवस एवरेस्ट चोटी के आधार शिविर पर मनाया गया है।

Image Source : ptiThe Indian Embassy in Kathmandu on Sunday organised a yoga event to celebrate the fifth International Day of Yoga at Nepal's Thyangboche .

बयान के अनुसार गुजरात के पर्वतारोही भारत शर्मा ने अन्य पर्वतारोहियों के साथ समुद्र से 17,600 फुट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी के आधार शिविर में योगाभ्यास कर इतिहास रचा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। वर्ष 2015 में इसकी शुरुआत हुई थी। 

Latest World News