A
Hindi News विदेश एशिया सिंगापुर में महिला से छेड़छाड़ के मामले में भारतीय छात्र को जेल

सिंगापुर में महिला से छेड़छाड़ के मामले में भारतीय छात्र को जेल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में इस भारतीय छात्र को 5 महीने जेल की सजा सुनाई गई है।

Representative Image | PTI- India TV Hindi Representative Image | PTI

सिंगापुर: एक भारतीय छात्र को सिंगापुर में छेड़छाड़ के मामले में जेल की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में इस भारतीय छात्र को 5 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। बताया जा रहा है कि मामला 9 सितंबर 2016 का है। भारतीय छात्र का नाम रवि कुमार है। रवि ने 27 साल की महिला के साथ छेड़छाड़ की थी।

यह घटना उस वक्त की है जब रवि एक बार में अपने दोस्त के साथ बीयर पी रहा था। पीड़ित महिला अपनी बड़ी बहन के साथ पहुंची थी। घटना के समय पीड़िता की बड़ी बहन फोन पर बात कर रही थी। उस समय रात के 10 बज रहे थे। महिला ने बताया कि कुछ देर बाद रवि खड़ा हो गया और उसको 10 डॉलर देते हुए ‘ड्रिंक्स’ खरीदने के लिए कहा। उसके बाद रवि पीड़िता के बगल में बैठा और उसके कंधे पर अपना हाथ रखकर गलत ढंग से छूने की कोशिश की। रवि की इस हरकत के बाद महिला ने पैसे उसके ऊपर फेंक दिए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने रवि को डांटा और पुलिस बुला ली। सिंगापुर में छेड़खानी पर अधिकतम 2 साल की सजा या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।

Latest World News