A
Hindi News विदेश एशिया ईरान ने CIA पर लादेन के बारे में ‘फर्जी खबरें’ फैलाने का आरोप लगाया

ईरान ने CIA पर लादेन के बारे में ‘फर्जी खबरें’ फैलाने का आरोप लगाया

ईरान ने अमेरिकी खुफिया संस्था CIA पर आरोप लगाया है कि वह आतंकी संगठन अल-कायदा को उसके समर्थन के बारे में 'फर्जी खबरें' फैला रही है...

Osama Bin Laden | AP Photo- India TV Hindi Osama Bin Laden | AP Photo

तेहरान: ईरान ने अमेरिकी खुफिया संस्था CIA पर आरोप लगाया है कि वह आतंकी संगठन अल-कायदा को उसके समर्थन के बारे में 'फर्जी खबरें' फैला रही है। साथ ही कहा है कि यह 2001 में 11 सितंबर को हुए आतंकी हमले में अमेरिका के सहयोगियों की भूमिका के सच पर लीपापोती करने का एक प्रयास है। ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘पेट्रोडॉलर की चाहत में नीचे गिरने का रिकॉर्ड। CIA-FDD फर्जी न्यूज और सेलेक्टिव अल कायदा दस्तावेज को फैलाने में लगी है। 9/11 के हमले में अमेरिका के सहयोगियों की भूमिका पर लीपापोती नहीं हो सकती।’

जरीफ ने यह ट्वीट अरबी भाषा में 19 पन्नों की अल कायदा संबंधी रिपोर्ट के जारी होने के बाद किया जिसमें कहा गया है कि 9/11 के हमले से पहले ईरान इस चरमपंथी संगठन की मदद करता था। यह दस्तावेज CIA द्वारा जारी किए गए 47 हजार दस्तावेजों का हिस्सा है। इसमें अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को यह कहते बताया गया है कि 'ऐसा कोई भी जो अमेरिका पर हमला करना चाहे, ईरान उसके समर्थन और मदद के लिए तैयार है।' इसमें कहा गया है कि अमेरिका से मुकाबले के लिए ईरान व अल-कायदा अपने विवादों को एक किनारे रखने के लिए तैयार थे।

इन फाइलों को ऐसे मौके पर जारी किया गया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन ईरान पर दबाव बढ़ाए हुए है और ईरान के साथ हुए अंतर्राष्ट्रीय परमाणु करार की पुष्टि नहीं कर रहा है। ईरान की समाचार एजेंसी फार्स ने गुरुवार को कहा कि अल-कायदा से संबंधित चुनिंदा, छंटे हुए दस्तावेजों को CIA द्वारा जारी करना ईरान पर दबाव बनाने के प्रयासों का हिस्सा है।

Latest World News