A
Hindi News विदेश एशिया ईरान ने लगाए गंभीर आरोप, कहा आतंकियों की मदद कर रहे हैं US और इस्राइल

ईरान ने लगाए गंभीर आरोप, कहा आतंकियों की मदद कर रहे हैं US और इस्राइल

अमेरिका और इस्राइल पर आतंकियों की मदद करने का आरोप लगाते हुए ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई के शीर्ष सलाहकार अली अकबर विलायती ने कहा है कि...

Ali Akbar Velayati | AP Photo- India TV Hindi Ali Akbar Velayati | AP Photo

बेरूत: ईरान के परमाणु कार्यक्रम की वजह से अमेरिका से उसके रिश्ते पहले से ही बेहद खराब हैं। अब ईरान ने अमेरिका पर एक ऐसा गंभीर आरोप लगाया है, जो अमेरिका और उसके सहयोगी देश इस्राइल को नागवार गुजर सकता है। अमेरिका और इस्राइल पर लेबनान में आतंकियों की मदद करने का आरोप लगाते हुए ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई के शीर्ष सलाहकार अली अकबर विलायती ने कहा है कि उनका देश लेबनान की स्थिरता और सरकार की सुरक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि ईरान लेबनान की आजादी का समर्थन करता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विलायती ने लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी से वार्ता के बाद यह बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘हम भ्रष्टाचार से निपटने में लेबनान सरकार की सफलता की सराहना करते हैं।’ उन्होंने इरान और लेबनान के संबंधों में के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारे बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं। ईरान के अधिकारी ने आतंकवादियों की मदद में इस्राइल और अमेरिका का हाथ होने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘आतंकियों को यहूदी ताकतों का समर्थन मिल रहा है और उनपर विजय हासिल करने का मतलब है अमेरिका और इस्राइल के षड्यंत्रों पर विजय पाना।’

विलायती ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लेबनान की जीत हम सभी की जीत है। विलायती ने अजरबैजान में सीरियाई संघर्ष पर हाल में हुई वार्ता का हवाला देते हुए कहा कि राजनीतिक प्रयास जरूरी हैं, क्योंकि आतंकवाद के खिलाफ जंग राजनयिक प्रयासों के साथ होनी चाहिए। विलायती ने हिजबुल्ला के सेक्रेटरी जनरल सैय्यद हसन नसरल्ला से भी मुलाकात की।

Latest World News