A
Hindi News विदेश एशिया इराक: आत्मघाती कार बम हमलों में 35 की मौत, दर्जनों घायल

इराक: आत्मघाती कार बम हमलों में 35 की मौत, दर्जनों घायल

इराक की राजधानी बगदाद और अन्य स्थानों पर हुए आत्मघाती हमलों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों को अंजाम देने का दावा किया है। ये हमले शुक्रवार की रात को अंजाम दिए गए।

Iraq Suicide Attack | AP Photo- India TV Hindi Iraq Suicide Attack | AP Photo

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद और अन्य स्थानों पर हुए आत्मघाती हमलों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों को अंजाम देने का दावा किया है। ये हमले शुक्रवार की रात को अंजाम दिए गए।

ब्रिगेडियर जनरल साद मान ने बताया कि बगदाद में आत्मघाती कार बम हमलावरों ने एक जांच चौकी के पास हमला किया। इस घटना में 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने एक हमलावर को मार गिराया जबकि दूसरे ने अपनी कार को विस्फोट में उड़ा लिया। इस्लामिक स्टेट ने एक बयान जारी कर इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।

एक अन्य घटना में आत्मघाती हमलावर ने बसरा शहर के बाहरी हिस्से में एक नाके के पास विस्फोटकों से भरे वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया। अधिकारियों के अनुसार इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने एक अन्य आतंकवादी को मार गिराया।

Latest World News