A
Hindi News विदेश एशिया इराकी फोर्स ने इस्लामिक स्टेट के कब्जे से मुक्त कराया मोसुल का कस्बा

इराकी फोर्स ने इस्लामिक स्टेट के कब्जे से मुक्त कराया मोसुल का कस्बा

इराकी अर्धसैनिक बल हशद शबी की यूनिट्स ने इराक-सीरिया सीमावर्ती इलाके के पास के इलाकों से इस्लामिक स्टेट (IS) को खदेड़ने के अभियान में आतंकवादियों से अल-कैरवान कस्बे पर फिर से नियंत्रण कर लिया है।

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

मोसुल: इराकी अर्धसैनिक बल हशद शबी की यूनिट्स ने इराक-सीरिया सीमावर्ती इलाके के पास के इलाकों से इस्लामिक स्टेट (IS) को खदेड़ने के अभियान में आतंकवादियों से अल-कैरवान कस्बे पर फिर से नियंत्रण कर लिया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉइंट ऑपरेशंस कमांड (JOC) के अब्दुल-अमीर याराल्लाह ने कहा, ‘हशद शबबी ने अल-किरवान और उसके चारों ओर के सभी गांवों को मुक्त करा लिया है और अब कस्बे के उत्तर और दक्षिण की मुख्य सड़क और वायुसेना अड्डा नियंत्रण में हैं।’ बयान के अनुसार, अर्धसैनिक बलों ने सोमवार रात 10 बजे कस्बे में अभियान शुरू किया और यह संघर्ष मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे तक जारी रहा।

सैनिकों ने सुबह आतंकियों की तलाश में पूरे कस्बे की तलाशी ली और विस्फोटक दस्ते ने कस्बे की सड़कों के किनारे लगाए गए बमों को निष्क्रिय करने का एक अभियान शुरू किया।

Latest World News