A
Hindi News विदेश एशिया इराकी सैनिकों ने मोसुल यूनिवर्सिटी को IS आतंकियों से मुक्त कराया

इराकी सैनिकों ने मोसुल यूनिवर्सिटी को IS आतंकियों से मुक्त कराया

इराक के आतंकवाद रोधी बलों ने शनिवार को मोसुल यूनिवर्सिटी परिसर को मुक्त करा लिया और वहां से इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को खदेड़ दिया।

Representative Image | AP Photo- India TV Hindi Representative Image | AP Photo

बगदाद: इराक के आतंकवाद रोधी बलों ने शनिवार को मोसुल यूनिवर्सिटी परिसर को मुक्त करा लिया और वहां से इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को खदेड़ दिया।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरों के मुताबिक, इराकी आतंकवाद रोधी बल की एक इकाई के कमांडर, मेजर जनरल फादिल अल-बरवारी ने कहा कि उनके सैनिकों ने इराक के दूसरे सबसे बड़े विश्वविद्यालय को पूरी तरह मुक्त करा लिया है। सैनिकों ने शुक्रवार को दक्षिण और उत्तरपूर्व से विश्वविद्यालय परिसर पर धावा बोला और कई इमारतों पर नियंत्रण कर लिया।

एक विशेष आतंकवाद रोधी इकाई के कमांडर, जनरल मान अल-सादी ने शुक्रवार को कहा कि सैनिकों ने विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी संस्थान और प्रौद्योगिकी विभाग को, तथा कई प्रशासनिक इमारतों को मुक्त करा लिया। मुक्त कराए गए भवनों पर इराकी ध्वज फहरा दिया गया है।

Latest World News