A
Hindi News विदेश एशिया ISIS की हिटलिस्ट में 1000 अमेरिकी शामिल

ISIS की हिटलिस्ट में 1000 अमेरिकी शामिल

वॉशिंगटन: आतंकवाद संगठन, इस्लामिक स्टेट (ISIS) की एक कथित हिटलिस्ट एक हजार अमेरिकी नागरिक शामिल है। सीएनएन की रपट के अनुसार, आईएस के तथाकथित हैकिंग विभाग ने इस सप्ताह इस सूची को ऑनलाइन जारी की

ISIS की हिटलिस्ट में 1000...- India TV Hindi ISIS की हिटलिस्ट में 1000 अमेरिकी शामिल

वॉशिंगटन: आतंकवाद संगठन, इस्लामिक स्टेट (ISIS) की एक कथित हिटलिस्ट एक हजार अमेरिकी नागरिक शामिल है। सीएनएन की रपट के अनुसार, आईएस के तथाकथित हैकिंग विभाग ने इस सप्ताह इस सूची को ऑनलाइन जारी की है, जिसमें 1,400 अमेरिकी सरकारी और सैन्य कर्मियों के फोन नंबर, पते और पासवर्ड मौजूद हैं।

इस सूची में उन सभी के तथाकथित क्रेडिट कार्ड संख्या और फेसबुक बातचीत के कुछ हिस्से भी शामिल हैं।

सूची के साथ जारी संदेश में कहा गया है, "हम गोपनीय डाटा हासिल कर रहे हैं, और तुम्हारी निजी जानकारियां खिलाफत के सनिकों के पास भेज रहे हैं जो जल्द ही तुम्हारी जमीन पर तुम्हारे गर्दन दबोचेंगे।"

सीएनएन के अनुसार, सूची में शामिल कई फोन नंबर और ईमेल पते चालू नहीं हैं। लेकिन सूची में शामिल एक व्यक्ति से जब फोन पर संपर्क किया गया, तो उसने इस बात की पुष्टि की कि वह पहले अमेरिकी सेना में था।

संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और पेंटागन ने आईएस की इस सूची की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: 2020 तक भारत को अपने नक्शे में शामिल करना चाहता है ISIS

             ISIS ने 10 बंधकों को बम से उड़ाया

Latest World News