A
Hindi News विदेश एशिया गाजा पट्टी की ओर से रॉकेट दागे जाने के बाद भड़का इस्राइल, जवाबी कार्रवाई में की बमों की बारिश

गाजा पट्टी की ओर से रॉकेट दागे जाने के बाद भड़का इस्राइल, जवाबी कार्रवाई में की बमों की बारिश

हाल के महीनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब रॉकेट की आवाज सुनने के बाद नेतन्याहू को कोई कार्यक्रम बीच में ही छोड़ना पड़ा हो।

Israeli Iron Dome air defense system, Israel-Gaza attacks, Israel-Gaza, Israel airstrike, Gaza- India TV Hindi Israeli aircraft strike Gaza after rocket attack near Netanyahu event | AP Representational

जेरूशलम: गाजा पट्टी की ओर से रॉकेट दागे जाने के बाद इस्राइल के सैन्य विमान ने बुधवार को जवाबी हमले किए। इस बारे में जानकारी देते हुए सेना ने कहा कि हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने के बदले में उन्होंने यह हमला किया है। इससे पहले गाजा की ओर से रॉकेट दागे जाने के सायरन की आवाज आने के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार शाम को एक रैली बीच में ही छोड़ दी थी। वह अगले दिन होने वाली पार्टी की प्राइमरी के लिए प्रचार कर रहे थे।

हाल के महीनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब रॉकेट की आवाज सुनने के बाद नेतन्याहू को कोई कार्यक्रम बीच में ही छोड़ना पड़ा हो। इस्राइल की सेना ने एक वक्तव्य में कहा, ‘गाजा पट्टी से इस्राइल क्षेत्र की ओर प्रक्षेपास्त्र दागा गया जिसे आयरन डोम रक्षा प्रणाली ने रोक लिया।’ इसमें कहा गया कि प्रक्षेपास्त्र दागने के बाद फिलिस्तीन एनक्लेव के निकट और दक्षिणी शहर अश्केलॉन में सायरन बजने लगे। अश्केलॉन में ही प्रधानमंत्री रैली कर रहे थे। इस्राइल के सरकारी प्रसारणकर्ता केएएन11 ने तस्वीरें जारी की जिसमें सुरक्षा गार्ड नेतन्याहू को ‘रेड अलर्ट’ के बारे में बताता नजर आ रहा है।

इससे पहले, 10 सितंबर को लिकुड पार्टी के प्रमुख को दक्षिणी शहर अशदोद में एक चुनावी रैली छोड़कर जाना पड़ा था क्योंकि गाजा पट्टी से हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजने लगे थे। इस्राइल की सेना ने बताया कि पिछले हफ्ते गाजा से उनके देश की ओर दो रॉकेट दागे गए थे। इसके जवाब में इस्राइल के 2 लड़ाकू विमानों ने हमास के प्रतिष्ठानों पर बम बरसाए थे।

Latest World News