A
Hindi News विदेश एशिया बांग्लादेश: भ्रष्टाचार मामले में अदालत में पेश होंगी खालिदा जिया

बांग्लादेश: भ्रष्टाचार मामले में अदालत में पेश होंगी खालिदा जिया

ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में सोमवार को यहां अदालत में पेश होंगी। बांग्लादेश में विपक्षी नेता खालिदा के एक वकील ने बताया कि उनकी मुवक्किल जमानत की गुहार लगाएंगी।

बांग्लादेश:...- India TV Hindi बांग्लादेश: भ्रष्टाचार मामले में अदालत में पेश होंगी खालिदा जिया

ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में सोमवार को यहां अदालत में पेश होंगी। बांग्लादेश में विपक्षी नेता खालिदा के एक वकील ने बताया कि उनकी मुवक्किल जमानत की गुहार लगाएंगी। यह मामला एक विदेशी फर्म को ठेका देने का है जिसमें सरकारी खजाने को भारी चपत लगी थी।

2007 में तत्कालीन सेना समर्थित सरकार ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद बांग्लादेश के भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने खालिदा के खिलाफ निको रिश्वत मामला दर्ज किया था।

5 मई 2008 को खालिदा जिया, पूर्व कानून मंत्री मौदूद अहमद समेत 11 लोगों पर आरोप लगाया गया था कि इन्होंने कनाडा की कंपनी निको रिसोर्सेज को गैस खोजने का ठेका देकर देश को 1.76 अरब डालर का नुकसान पहुंचाया है।

खालिदा कह चुकी हैं कि उन पर और उनके बेटों पर मामले राजनैतिक विद्वेष की वजह से लगाए गए हैं।

Latest World News