A
Hindi News विदेश एशिया तिब्बत के आखिरी 2 शहरों को भी इस साल हाइवे से जोड़ देगा चीन

तिब्बत के आखिरी 2 शहरों को भी इस साल हाइवे से जोड़ देगा चीन

एक चीनी अधिकारी ने बुधवार को कहा कि तिब्बत के सभी शहर इस साल हाइवे से जुड़ जाएंगे और दूरदराज के आखिरी 2 शहरों के लिए नए रास्ते पर काम में प्रगति हुई है।

Via Google Maps- India TV Hindi Via Google Maps

बीजिंग: एक चीनी अधिकारी ने बुधवार को कहा कि तिब्बत के सभी शहर इस साल हाइवे से जुड़ जाएंगे और दूरदराज के आखिरी 2 शहरों के लिए नए रास्ते पर काम में प्रगति हुई है। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तिब्बत परिवहन विभाग के एक अधिकारी सोनम चोस्फेल ने कहा, ‘2017 में क्षेत्र के सभी नगरों की हाइवे तक पहुंच होगी।’ चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार चोस्फेल ने कहा, ‘मेदोग काउंटी के ग्यालासा और गनदेंग आखिरी 2 सड़क विहीन शहर हैं।’

मेदोग चीन की आखिरी सड़क विहीन काउंटी है और इसने 2013 में एक हाइवे के बनने के बाद बाहरी दुनिया से अपना विलगाव खत्म किया।

Latest World News