A
Hindi News विदेश एशिया इस्लामाबाद में जारी रहेगा Lockdown, सरकार ने बढ़ाया 8 दिन का समय

इस्लामाबाद में जारी रहेगा Lockdown, सरकार ने बढ़ाया 8 दिन का समय

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद ने आठ दिनों के लिए लागू लॉकडाउन को और आठ दिनों के लिए बढ़ा दिया है, क्योंकि कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है।

<p>Lockdown</p>- India TV Hindi Lockdown

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद ने आठ दिनों के लिए लागू लॉकडाउन को और आठ दिनों के लिए बढ़ा दिया है, क्योंकि कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है। यह जानकारी मंगलवार को दी गई। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को इस्लामाबाद शहर में सात नए मामले सामने आने के साथ वायरस से संक्रमितों की संख्या 82 हो गई।

इस्लामाबाद के उपायुक्त मोहम्मद हमजा शफकत ने डॉन न्यूज को बताया कि 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का विस्तार करने का निर्णय एहतियात के तौर पर संघीय सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत लिया गया है।

मंगलवार तक, पाकिस्तान में कोरोनोवायरस से संक्रमितों की संख्या 3,864 हो गई। इनमें से 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

सबसे अधिक पंजाब प्रांत में 1,918 पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर सिंध है, जहां संक्रमतों की संख्या 932 हो गई है।

Latest World News