A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर की छुट्टी, बाबर इफ्तिखार को मिली जिम्मेदारी

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर की छुट्टी, बाबर इफ्तिखार को मिली जिम्मेदारी

​पाकिस्तानी सेना ने अपने प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर को उनके पद से हटा दिया है। गफूर को अब जीओसी 40 डिविजन (ओकारा) में तैनात किया गया है।

<p>Asif Ghafoor</p>- India TV Hindi Asif Ghafoor

​पाकिस्तानी सेना ने अपने प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर को उनके पद से हटा दिया है। गफूर को अब जीओसी 40 डिविजन (ओकारा) में तैनात किया गया है। उनकी जगह मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार को पाकिस्तानी सेना का नया डीजीआईएसपीआर बनाया गया है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर फजीहत होने के बाद सेना ने यह कदम उठाया है। इसके साथ ही मेजर जनरल अजहर वकास को मिलिट्री इंटेलिजेंस का डीजी बनाया गया है।

स​र्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट हवाई हमलों के बाद भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा फैलाने में मेजर जनरल आसिफ गफूर की अहम भूमिका रही है। भारत के खिलाफ वे पाकिस्तानी सेना के आधिकारिक हैंडल के अलावा अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से भी भारत के खिलाफ हमले बोलते रहे हैं। हाल ही में जेएनयू में दीपिका पादुकोण के पहुंचने के मुद्दे को लेकर भी गफूर ने ट्वीट किया था। लेकिन फजीहत के बाद उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया था।

Latest World News