A
Hindi News विदेश एशिया कश्मीर पर पाकिस्तान को लगा एक और झटका, मालदीव के विदेश मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात

कश्मीर पर पाकिस्तान को लगा एक और झटका, मालदीव के विदेश मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से कहा कि मालदीव भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले उनको आंतरिक मामले के रूप में देखता है।

maldives- India TV Hindi Image Source : ANI मालदीव ने भी दिया पाकिस्तान को झटका

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान दुनिया के हर देश के सामने कश्मीर मुद्दा उठा रहा है लेकिन करीबन हर जगह उसे मुंह की खानी पड़ रही है। अब मालदीव ने भी पाकिस्तान को दो टूक जवाब दे दिया है। 

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से कहा कि मालदीव भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले उनको आंतरिक मामले के रूप में देखता है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान और भारत दोनों मालदीव के करीबी दोस्त और द्विपक्षीय साझेदार हैं। उन्होंने शांतिपूर्ण साधनों के माध्यम से मतभेदों को सुलझाने के महत्व पर जोर दिया

Latest World News