A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में झूठी शान के नाम पर व्यक्ति की पत्थरों से मारकर हत्या

पाकिस्तान में झूठी शान के नाम पर व्यक्ति की पत्थरों से मारकर हत्या

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 43 साल के एक व्यक्ति की पत्थरों से मारकर हत्या कर दी गई। इसे झूठी शान के नाम पर हत्या का मामला बताया गया है।

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 43 साल के एक व्यक्ति की पत्थरों से मारकर हत्या कर दी गई। इसे झूठी शान के नाम पर हत्या का मामला बताया गया है।

यह घटना तक्षशिला के घौरगुश्ती इलाके की है। इस व्यक्ति का शव एक पुल के नीचे पड़ा हुआ था और वहां से गुजरने वाले लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। एक पाकिस्तनी अखबार के मुताबिक, मारे गए व्यक्ति की पहचान औरंगजेब के रूप में हुई है। वह गाजी इलाके के मियां डेहरी गांव का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार मौके से एकत्र सबूत से लगता है कि यह झूठी शान के नाम पर हत्या का मामला है। पुलिस अधिकारी फैयाजुल हक ने इसकी पुष्टि की है कि इस व्यक्ति की पत्थरों से मारकर हत्या की गई है।

Latest World News