A
Hindi News विदेश एशिया जैश के खिलाफ कार्रवाई पाकिस्तान के लिए खतरा: मसूद अजहर

जैश के खिलाफ कार्रवाई पाकिस्तान के लिए खतरा: मसूद अजहर

इस्लामाबाद: पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड और जैश सरगना मसूद अजहर ने अपने हिरासत में लिए जाने की खबरों के बीच पाकिस्तान को चेतावनी दी है। मसूद ने जैश के खिलाफ कार्रवाई को पाकिस्तान के लिए

nawaz and masood- India TV Hindi nawaz and masood

इस्लामाबाद: पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड और जैश सरगना मसूद अजहर ने अपने हिरासत में लिए जाने की खबरों के बीच पाकिस्तान को चेतावनी दी है। मसूद ने जैश के खिलाफ कार्रवाई को पाकिस्तान के लिए खतरा बताया।

जैश-ए-मोहम्मद की ऑनलाइन पत्रिका में मसूद ने जहर उगला है। इसमें अजहर ने लिखा है, ‘पाकिस्तान गलत रास्ते पर चल रहा है। जैश के खिलाफ कार्रवाई पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा है और मस्जिद, मदरसा और जेहाद के खिलाफ कदम पाकिस्तान की एकता के खिलाफ है।’

अजहर ने आगे लिखा है, ‘ना ही मुझे अपनी गिरफ्तारी की चिंता है और ना ही मरने की। ना ही मेरे दोस्त मुझे याद करेंगे और ना ही दुश्मन।’ मसूद ने लिखा है कि मैं अल्लाह को धन्यवाद देना चाहुंगा क्योंकि मेरे मरने से पहले अब कोई ख्वाहिश नहीं बची है। जहां तक मेरे परिवार और बच्चे की बात है तो वे अल्लाह की खैरियत से ठीक है और वही उनकी देखभाल भी करेंगे।

पाकिस्तान सरकार को लेकर अजहर ने लिखा है कि भारत की तरफ से लगातार ये आवाजें उठी कि मसूद को गिरफ्तार करो, उसे मार दो। उसके बाद यहां पर हमारे शासक गुस्से में है। शायद इसीलिए क्योंकि वो मोदी और वाजपेयी के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते हैं जिसके बीच हमने खलल डाल दी।

मसूद अजहर ने आगे लिखा, ‘मैने कभी भी पाकिस्तान की सरकार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की। पाकिस्तान के किसी भी पुलिस स्टेशन में मेरे खिलाफ एक भी शिकायत दर्ज नहीं है। जिस वक्त मैं बहावलपुर सेंट्रल जेल में बंद था उस समय जेल के अधिकारियों को इस बात की चिंता थी कि मेरे दोस्त और सहयोगी उन पर हमला कर सकते हैं। इसीलिए मुझे वहां से डेरा गाजी खान में शिफ्ट किया गया।’

Latest World News