A
Hindi News विदेश एशिया अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ के Tweet से चीन में अमेरिकी राजदूत के पद छोड़ने के संकेत

अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ के Tweet से चीन में अमेरिकी राजदूत के पद छोड़ने के संकेत

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के सोमवार को किए गए ट्वीट के आधार पर ऐसे संकेत है कि चीन में अमेरिकी राजदूत टेरी ब्रान्स्टेड अपना पद छोड़ रहे हैं।

Mike Pompeo- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Mike Pompeo

बीजिंग: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के सोमवार को किए गए ट्वीट के आधार पर ऐसे संकेत है कि चीन में अमेरिकी राजदूत टेरी ब्रान्स्टेड अपना पद छोड़ रहे हैं। पोम्पिओ ने तीन साल से अधिक समय तक सेवा के लिए ट्विटर पर राजदूत ब्रान्स्टेड को धन्यवाद दिया। हालांकि अमेरिकी विदेश विभाग से इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है।

पोम्पिओ ने लिखा, ‘‘राजदूत ब्रान्स्टेड ने अमेरिका-चीन संबंधों को पुनर्जीवित करने में योगदान दिया है ताकि यह परिणामोन्मुखी, पारस्परिक और निष्पक्ष हो।’’

ब्रान्स्टेड उस समय एक विवादों में आ गए थे जब चीन के सरकारी समाचार पत्र ‘पीपुल्स डेली’ ने उस लेख (कॉलम) को खारिज कर दिया था जो उन्होंने दिया था। पोम्पिओ ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया था कि चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने ब्रान्स्टेड के लेख को प्रकाशित करने से मना कर दिया जबकि अमेरिका में चीनी राजदूत ‘‘किसी भी अमेरिकी मीडिया आउटलेट में प्रकाशित कराने के लिए स्वतंत्र हैं।’’

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने इसके जवाब में कहा था कि ब्रान्स्टेड का लेख ‘‘खामियों से भरा हुआ था, तथ्यों के साथ गंभीर रूप से असंगत था और चीन पर हमला करता हुआ प्रतीत हो रहा था।’’

Latest World News