A
Hindi News विदेश एशिया इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों के भाग्य आपस में जुड़े हुए हैं: सिंगापुर में PM मोदी

इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों के भाग्य आपस में जुड़े हुए हैं: सिंगापुर में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने रणनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण शांगरी-ला डायलॉग को संबोधित किया...

Modi’s keynote address of the Shangri-La Dialogue- India TV Hindi Modi’s keynote address of the Shangri-La Dialogue

सिंगापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने रणनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण शांगरी-ला डायलॉग को संबोधित किया। 17वे शांगरी-ला डायलॉग में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर पूरी दनिया की नजर थी। आपको बता दें कि इस डायलॉग को संबोधित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। इस बैठक में लगभग 40 देशों के रक्षा मंत्री, सैन्य प्रमुख और शीर्ष अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। आइए, जानते हैं मोदी के इस अहम संबोधन से जुड़ी हर अपडेट:

Latest World News

Live updates : LIVE Updates: सिंगापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 6:45 PM (IST)

    हम दूसरों के साथ काम करके अपने समुद्र, आसमान आदि को सुरक्षित रखेंगे, आतंकवाद और साइबर चुनौती से भी निपटेंगेः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 6:45 PM (IST)

    एशिया में दुश्मनी नहीं सहयोग की जरूरत है। दुश्मनी हमें पीछे धकेल देगीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 6:31 PM (IST)

    इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों के भाग्य आपस में जुड़े हुए हैं: PM मोदी

  • 6:30 PM (IST)

  • 6:29 PM (IST)

    इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों के भाग्य आपस में जुड़े हुए हैं। इस क्षेत्र को लेकर भारत का रवैया सकारात्मक है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 6:28 PM (IST)

  • 6:27 PM (IST)

    शांगरी-ला डॉयलाग में पीएम मोदी ने कहा, चीन और भारत आपस में मुद्दों को सुलझा रहे हैं।

  • 6:26 PM (IST)

    भारत का रूस के साथ रणनीतिक सहयोग, अमेरिका के साथ भी हमारे रिश्ते काफी अच्छे: पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:25 PM (IST)

    इंडो-पसिफिक क्षेत्र के देश केवल एक देश पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। हमारे जापान, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया जैसे देशों के साथ बेहतर रिश्तेः शांगरी-ला में पीएम मोदी

  • 6:17 PM (IST)

  • 6:17 PM (IST)

    मैं यहां एक विशेष वर्ष में आकर खुश हूं। आसियान के साथ भारत के रिश्ते के एक ऐतिहासिक वर्ष में। जनवरी में, हमारे गणतंत्र दिवस पर दस आसियान नेताओं की मेजबानी करने का हमें सौभाग्य मिला था: सिंगापुर में पीएम मोदी

  • 6:15 PM (IST)

  • 6:14 PM (IST)

  • 6:14 PM (IST)

    भारत के लिए सिंगापुर कहीं बढ़कर है। यह एक ऐसी भावना है जो एक सिंहदेश को एक सिंहशहर से जोड़ती है: सिंगापुर में पीएम मोदी

  • 6:12 PM (IST)

    सिंगापुर हमें दिखाता है कि जब महासागर खुले होते हैं, समुद्र सुरक्षित होते हैं, देश जुड़े होते हैं, कानून का शासन प्रचलित होता है और क्षेत्र स्थिर रहता है: सिंगापुर में PM मोदी

  • 6:11 PM (IST)

    भारत के लिए सिंगापुर कुछ बढ़कर है, यह भारत का दुनिया के लिए गेटवे रहा हैः शांगरी-ला डायलॉग में पीएम मोदी

  • 6:10 PM (IST)

    इंडो-पैसिफिक क्षेत्र पर निर्भर करेगा एशिया का भविष्य, भारत का फोकस ऐक्ट ईस्ट पॉलिसी पर: प्रधानमंत्री मोदी

  • 6:10 PM (IST)

    शांगरी-ला में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, स्वर्णभूमि (सिंगापुर) आकर खुश हूं

  • 3:00 PM (IST)

    सिंगापुर की नानयांग यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री मोदी ने नीम का एक पौधा लगाया।

  • 2:18 PM (IST)

    मैं 2001 से लाइमलाइट की दुनिया में आया हूं, इससे पहले भी मेरी जिंदगी ऐसी ही थी। मैंने 2001 से आज तक 15 मिनट की भी छुट्टी नहीं ली है: सिंगापुर में PM मोदी

  • 2:12 PM (IST)

    जब मैं देश की सेवा के लिए सैनिकों को खड़ा देखता हूं, जब मैं किसी मां को घंटों तक मजदूरी करते हुए देखता हूं तो मुझे लगता है कि जब ये लोग इतना करते हैं तो मुझे चैन से सोने का हक नहीं है: सिंगापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 2:00 PM (IST)

    जब कंप्यूटर आया था तो लोग कहते थे कि इससे नौकरियां चली जाएंगी। जबकि आज उसी कंप्यूटर ने बहुत सी नई नौकरियां पैदा कर दी हैं: सिंगापुर की नानयांग यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी

  • 1:59 PM (IST)

    प्राकृतिक संसाधन कम हो रहे हैं, ऐसे में हमें तकनीक के जरिए ऊर्जा के दूसरे विकल्प तलाशने होंगे: सिंगापुर की नानयांग यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी

  • 1:54 PM (IST)

    हमें प्रत्येक चुनौती को एक अवसर के रूप में देखना चाहिए: नानयांग यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री मोदी

  • 1:52 PM (IST)

    मैंने स्पेस टेक्नॉलजी का प्रयोग करते हुए मैप तैयार किया कि कहां स्कूल है और कहां नहीं: सिंगापुर की नानयांग यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री मोदी

  • 1:51 PM (IST)

    गुड गवर्नेंस में स्पेस टेक्नॉलजी बहुत योगदान दे सकती है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैंने स्पेस टेक्नॉलजी का उपयोग मछुआरों के लिए किया था: नानयांग यूनिवर्सिटी में PM मोदी

  • 1:51 PM (IST)

    पिछले 2000 साल में 1600 साल दुनिया की जीडीपी में 50 फीसदी योगदान चीन और भारत का था: सिंगापुर की नानयांग यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 1:51 PM (IST)

    सारी दुनिया इस बात को मानती है कि 21वीं सदी एशिया की है। महत्वपूर्ण बात यह है कि हम एशियाई भी इस बात को महसूस करते हैं: PM मोदी

  • 1:50 PM (IST)

    नानयांग टेक्निकल यूनिवर्सिटी दुनिया में युवाओं द्वारा किए गए बदलावों की एक झलक देती है: सिंगापुर में PM मोदी

  • 1:47 PM (IST)

    सिंगापुर की नानयांग यूनिवर्सिटी में छात्रों और प्रोफेसर्स से मुखातिब हैं PM मोदी।