A
Hindi News विदेश एशिया नेपाल ने भारत के 500 और 2000 रुपये के नए नोटों को किया बैन

नेपाल ने भारत के 500 और 2000 रुपये के नए नोटों को किया बैन

काठमांडू: नेपाल राष्ट्र बैंक ने भारत के 500 व 2000 रुपये के नए नोटों के इस्तेमाल को आज प्रतिबंधित कर दिया। बैंक ने इन नोटों को अनाधिकृत व अवैध बताया है। (देश-विदेश की बड़ी खबरें

2000 new note- India TV Hindi 2000 new note

काठमांडू: नेपाल राष्ट्र बैंक ने भारत के 500 व 2000 रुपये के नए नोटों के इस्तेमाल को आज प्रतिबंधित कर दिया। बैंक ने इन नोटों को अनाधिकृत व अवैध बताया है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

ऑनलाइनखबर डाट काम के अनुसार बैंक के प्रवक्ता नारायण पौदेल ने कहा कि ये नए मुद्रा नोट अभी नेपाल में वैध नहीं हैं। नेपाल के राष्‍ट्रीय बैंक ने कहा है कि जब तक भारतीय रिजर्व बैंक फॉरेन एक्‍सचेंज मैनेजमेंट एक्‍ट के अनुसार नई अधिसूचना जारी नहीं करता है तक तक भारतीय नए नोटों के एक्‍सचेंज पर बैन जारी रहेगा।

Also read:

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा करते हुए 2000 व 500 रुपये का नया नोट चलाने की घोषणा की।

Latest World News