A
Hindi News विदेश एशिया किम जोंग-उन ने उत्तर कोरिया के छठे परमाणु परीक्षण को ‘बड़ी जीत’ बताया

किम जोंग-उन ने उत्तर कोरिया के छठे परमाणु परीक्षण को ‘बड़ी जीत’ बताया

उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने देश के छठे परमाणु परीक्षण को एक 'बड़ी जीत' करार दिया है...

Kim Jong-un- India TV Hindi Kim Jong-un | AP Photo

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने देश के छठे परमाणु परीक्षण को एक 'बड़ी जीत' करार देते हुए परीक्षण से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञों की सराहना की है। 3 सितंबर को उत्तरी कोरिया की सेना ने दावा किया कि उसने एक हाइड्रोजन बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है जो अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से लक्ष्य भेदने में सक्षम है।

'एफे' ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के हवाले से बताया कि परमाणु परीक्षण की सफलता का जश्न मनाने के लिए शनिवार को राजधानी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किम ने कहा कि परमाणु परीक्षण एक बड़ी सफलता रही जिसे देश के लोगों ने अपने खून की कीमत पर हासिल किया है। 'KCNA' द्वारा जारी तस्वीरों में किम सेना के उप मार्शल ह्वांग प्योंग-सो, वर्कर्स पार्टी के उपाध्यक्ष चोइ रयोंग-हेई और प्रधानमंत्री पाक पोंग-जू सहित उत्तर कोरिया के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक मेज पर नजर आ रहे हैं।

किम ने इस दौरान हाथ में एक टोस्ट उठाकर इस परीक्षण को अंजाम देने वाले 'इंजीनियरों और विशेषज्ञों के इस महान काम' के लिए प्रशंसा की। उत्तर कोरिया के इस परमाणु परीक्षण की अतंर्राष्ट्रीय समुदाय ने कड़ी निंदा की है। अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर और अधिक प्रतिबंध लगाने के लिए सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने का आग्रह किया है। उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के समाचार पत्र 'रोडोंग सिनमन' के मुताबिक, किम की सरकार देश की सुरक्षा के लिए इसी तरह के परीक्षण करती रहेगी।

Latest World News