A
Hindi News विदेश एशिया उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते पकड़े थे दक्षिण कोरियाई मछुआरे, अब करेगा यह काम

उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते पकड़े थे दक्षिण कोरियाई मछुआरे, अब करेगा यह काम

उत्तर कोरिया ने कहा है कि उनकी जांच में पता चला है कि मछुआरे उनकी समुद्रसीमा में पिछले शनिवार को दाखिल हुए थे...

Kim Jong Un | AP Photo- India TV Hindi Kim Jong Un | AP Photo

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव अक्सर चरम पर ही रहे हैं, पर बीच-बीच में दोनों के संबंधों को लेकर कुछ अच्छी खबरें भी आ जाती हैं। ऐसी ही एक खबर आई है जिसके मुताबिक उत्तर कोरिया ने घोषणा की है कि वह शुक्रवार को दक्षिण कोरिया की एक नाव और उसके चालक दल को रिहा कर देगा। इन मछुआरों को उत्तर कोराय ने पिछले सप्ताह अवैध रूप से प्योंगयांग के समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ने पर पकड़ लिया था।

कोरियन सेंट्रल एजेंसी (KCNA) ने कहा कि वाहन और उसके दल को पूर्वी सागर में सैन्य सीमा पर रिहा किया जाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने केसीएनए के हवाले से बताया, उत्तरी कोरिया ने 'मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर नाव और उसके चालक दल को रिहा करने का फैसला किया है'। सभी चालक दल के सदस्यों ने ईमानदारी से अपने अपराध को स्वीकार करते हुए कई बार माफी मांगी, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया।

एक जांच रिपोर्ट के अनुसार, मछुआरों ने 21 अक्टूबर को उत्तरी कोरियाई समुद्र में प्रवेश किया था। उत्तर कोरिया ने कहा है कि उनकी जांच में पता चला है कि मछुआरे उनकी समुद्रसीमा में पिछले शनिवार को दाखिल हुए थे।

Latest World News