A
Hindi News विदेश एशिया 'विंटर ओलंपिक' से पहले उत्तर कोरिया में मनाया जाएगा सेना का स्थापना दिवस

'विंटर ओलंपिक' से पहले उत्तर कोरिया में मनाया जाएगा सेना का स्थापना दिवस

दक्षिण कोरिया में होने वाले ‘शीतकालीन ओलंपिक’ से एक दिन पहले आठ फरवरी को उत्तर कोरिया अपनी सेना का स्थापना दिवस मनाएगा।

north korea will celebrate army day before winter olympics- India TV Hindi north korea will celebrate army day before winter olympics

सोल: दक्षिण कोरिया में होने वाले ‘शीतकालीन ओलंपिक’ से एक दिन पहले आठ फरवरी को उत्तर कोरिया अपनी सेना का स्थापना दिवस मनाएगा। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है।  रिपोर्टों और अधिकारियों के अनुसार प्योंगयांग खेल उत्सव से पहले अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए एक सैन्य परेड का आयोजन करेगा। (नहीं थम रही शरीफ की मुश्किलें, अन्य गवाहों ने बयान दर्ज कराए )

इस खेल उत्सव से विभाजित प्रायद्वीप के दो हिस्सों की दूरियां अभूतपूर्व रूप से कम हुई हैं।  प्योंगयांग कई वर्षों से 25 अप्रैल को सैन्य स्थापना दिवस मना रहा है। इस दिन वर्ष 1932 में देश के संस्थापक किम इल-सुंग ने जापान विरोधी गुरिल्ला बलों की स्थापना की थी।

सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी ने अब इसके आठ फरवरी को मनाए जाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि 1948 में आठ फरवरी को ही कोरियन पीपुल्स आर्मी (केपीए) की स्थापना की गयी थी।

Latest World News