A
Hindi News विदेश एशिया किम जोंग ने किया अपनी बहन का प्रमोशन, परमाणु हथियार कार्यक्रम की तारीफ की

किम जोंग ने किया अपनी बहन का प्रमोशन, परमाणु हथियार कार्यक्रम की तारीफ की

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने अपनी बहन को सत्तारूढ़ पार्टी में एक वरिष्ठ पद सौंपा और देश के परमाणु हथियार कार्यक्रम की तारीफ की जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय चिंतित हुआ।

kim jong- India TV Hindi kim jong

सोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने अपनी बहन को सत्तारूढ़ पार्टी में एक वरिष्ठ पद सौंपा और देश के परमाणु हथियार कार्यक्रम की तारीफ की जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय चिंतित हुआ।

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जोंग-उन ने अपनी बहन किम यो-जोंग को सत्तारूढ़ पार्टी के शक्तिशाली पोलितब्यूरा का एक वैकल्पिक सदस्य बनाया है। पोलित ब्यूरो नीति निर्धारक निकाय है और जोंग-उन उसकी अध्यक्षता करते हैं।

शनिवार को पार्टी की बैठक में बीसियों अन्य शीर्ष अधिकारियों की घोषणा हुई। यो-जोंग की पदोन्नति की घोषणा भी इसी में हुई। यो-जोंग की 27-28 साल की हैं। हाल-फिलहाल वह अहम कार्यक्रमों में अकसर अपने भाई के साथ दिख रही हैं।

Latest World News