A
Hindi News विदेश एशिया 1,000 एकड़ भूमि में पाकिस्तान बनाएगा सैन्य मुख्यालय

1,000 एकड़ भूमि में पाकिस्तान बनाएगा सैन्य मुख्यालय

पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना को राजधानी इस्लामाबाद में अपने सैन्य मुख्यालय (जीएचक्यू) के लिए जल्द ही 1,000 एकड़ भूमि मिलेगी।

Pak Army to get over 1,000 acres to construct GHQ in...- India TV Hindi Pak Army to get over 1,000 acres to construct GHQ in Islamabad

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना को राजधानी इस्लामाबाद में अपने सैन्य मुख्यालय (जीएचक्यू) के लिए जल्द ही 1,000 एकड़ भूमि मिलेगी। सेना अपना मुख्यालय रावलपिंडी से इस्लामाबाद स्थानांतरित करने की योजना बना रही है। (अमेरिका: ह्यूस्टन में आग में लगभग 35 अपार्टमेंट जलकर खाक )

वर्ष 2008-09 में जीएचक्यू को स्थानांतरित करने की योजना तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल अश्फाक परवेज कयानी के निर्देशों पर वित्तीय कारणों से स्थगित कर दी गई।

डॉन अखबार की एक खबर के मुताबिक, सेना अब जल्द से जल्द इस जमीन का कब्जा चाहती है ताकि निर्माण कार्य शुरु किया जा सकें और सेना मुख्यालय को संघीय राजधानी में स्थानांतरित किया जा सकें। इस संबंध में 19 दिसंबर को एक उच्च स्तरीय बैठक में फैसला लिया गया।

Latest World News