A
Hindi News विदेश एशिया पाक सेना की भारत को चेतावनी, ‘‘दुस्साहस’’ पर जवाब के लिए तैयार रहें

पाक सेना की भारत को चेतावनी, ‘‘दुस्साहस’’ पर जवाब के लिए तैयार रहें

पाक सेना के प्रवक्ता भारत द्वारा अचानक हमले की स्थिति में तैयारियों के बारे में सवाल का जवाब दे रहे थे...

<p><span class="scayt-misspell-word"...- India TV Hindi पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर 

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने आज भारत को सीमा पार किसी भी ‘‘दुस्साहस’’ की स्थिति में जवाब के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी और कहा कि किसी को भी देश के सैन्य बलों की क्षमता को कमतर नहीं आंकना चाहिए।

सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगर भारत किसी भी दुस्साहस का प्रयास करता है तो उसका जवाब दिया जाएगा।’’ वह भारत द्वारा अचानक हमले की स्थिति में तैयारियों के बारे में सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भारत की तुलना में हमारी क्षमता को कमतर नहीं आंकना चाहिए। भारत से किसी तरह के हमले की सूरत में हमारी जवाबी क्षमता पूरी तरह से तैयार है।’’ गफूर ने भारत पर नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में 2018 में 30 पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने क्षेत्र में शांति के लिए सकारात्मक भूमिका निभाई है। अगर भारत अफगानिस्तान या नियंत्रण रेखा के जरिये पाकिस्तान में अस्थिरता बढाता है तो यह भारत के सर्वश्रेष्ठ हित में भी नहीं होगा।’’

एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि भारत के राजनयिकों को 23 मार्च को अन्य देशों के राजनयिकों के साथ पाकिस्तान दिवस परेड के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘हम दुनिया को दिखाना चाहते थे कि वे जो हमारे राजनयिकों के साथ कर रहे हैं उसके बावजूद हमने उन्हें (भारतीयों) बुलाया... हम उन्हें अपनी क्षमता और संकल्प भी दिखाना चाहते थे।’’ 

Latest World News