A
Hindi News विदेश एशिया सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाक PM ने कहा, ‘यह हम पर हमला है, हमें कमजोर न समझें’

सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाक PM ने कहा, ‘यह हम पर हमला है, हमें कमजोर न समझें’

इस्लामाबाद: भारतीय सेना द्वारा सीमा नियंत्रण रेखा (LoC) पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को अपने ऊपर हमला माना है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने

nawaz sharif- India TV Hindi nawaz sharif

इस्लामाबाद: भारतीय सेना द्वारा सीमा नियंत्रण रेखा (LoC) पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को अपने ऊपर हमला माना है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारतीय सेना की कार्रवाई हम पर हमला है। पाकिस्तानी पीएम ने कहा, ‘हम शांति चाहते हैं। शांति की चाहत को पाकिस्तान की कमजोरी ना समझा जाए।’

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

नीचे गिरा कराची शेयर बाजार

पाकिस्तानी पीएम ने भारतीय सेना के पहली बार पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक करने की निंदा की है। उन्होंने कहा है, ‘हम इस हमले की निंदा करते हैं। शांति के लिए हमारी कोशिशों को हमारी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए।’ शरीफ ने रेडियो पाकिस्तान पर दिए बयान में कहा, ‘हम अपने देश की सुरक्षा और रक्षा के लिए तैयार है।’ बता दें कि इस हमले की खबर आने के बाद भारत के शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला है तो कराची शेयर बाजार नीचे गिरा है।

Also read:

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भारत ने बीती रात पीओके में में सर्जिकल स्ट्राइक किया। डीजीएमओ ले. जनरल रणवीर सिंह ने कहा कि सेना ने कल रात एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक किया जिसमें आतंकियों को भारी नुकसान हुआ है। कई आतंकी इसमें मारे गए हैं। पक्की जानकारी के बाद हमारी सेना ने आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया।

उन्होंने कहा, 'इसकी जानकारी बाद में हमने पाकिस्तान को दे दी। उन्होंने कहा कि हमें पक्की जानकारी मिली थी कि कल कई आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में थे, लेकिन सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर इसे नाकाम कर दिया गया। अब ऑपरेशन खत्म कर दिया गया है।'

ट्रेंड कर रहा है #ChakDeIndia

भारत द्वारा की गई इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद #ChakDeIndia ट्रेंड कर रहा है।

Latest World News