A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्‍तान में coronavirus मामलों की संख्‍या बढ़कर हुई 11155, 79 प्रतिशत मामले स्‍थानीय संक्रमण से जुड़े

पाकिस्‍तान में coronavirus मामलों की संख्‍या बढ़कर हुई 11155, 79 प्रतिशत मामले स्‍थानीय संक्रमण से जुड़े

सरकार ने ट्रैक एंड ट्रैस सिस्टम लागू करने का फैसला किया है, जिसके तहत कुछ ही दिनों में रैंडम टेस्टिंग शुरू की जाएगी।

Pak's coronavirus cases rise to 11155, 79 percent cases locally transmitted- India TV Hindi Pak's coronavirus cases rise to 11155, 79 percent cases locally transmitted

इस्‍लामाबाद।  पाकिस्‍तान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्‍या बढ़कर 11,000 के स्‍तर को पार कर गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्‍तान में कुल कोरोना वायरस मामलों में से लगभग 79 प्रतिशत मामले स्‍थानीय संक्रमण के हैं। राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवा मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान यहां 13 लोगों की मृत्‍यु हुई है, जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 237 हो गई है। देश में 2527 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।

पिछले 24 घंटे में 642 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्‍या बढ़कर 11,155 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान पंजाब में 4,767 मरीज, सिंध में 3671, खैबर पख्‍तूनखवा में 1541, बलूचिस्‍तान में 607, गिलगिट-बालिस्‍तान में 300, इस्‍लामाबाद में 214 और पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में 55 मरीज हैं। देश में अबतक 13,365 टेस्‍ट हुए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे के दौरान 6,839 टेस्‍ट किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: प्रत्‍येक 6 अमेरिकी नागरिकों में से एक की गई नौकरी, बेरोजगारी दर महामंदी के स्‍तर तक पहुंची

पॉजिटिव मामलों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है और अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि संक्रमण अपने उच्‍चतम स्‍तर पर मई अंत या जून प्रारंभ तक पहुंच जाएगा। नेशनल कमांड और ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने शुक्रवार को कहा कि 79 प्रतिशत मामले स्‍थानीय संक्रमण से जुड़े हैं।

सरकार ने ट्रैक एंड ट्रैस सिस्‍टम लागू करने का फैसला किया है, जिसके तहत कुछ ही दिनों में रैंडम टेस्टिंग शुरू की जाएगी। नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ हेल्‍थ के प्रोफेसर आमेर इकराम ने कहा कि स्‍थानीय संक्रमण के कारण पूरी स्थिति बदल गई है, इस महामारी से निपटने के लिए नीति को बदलने का फैसला लिया गया है।

उन्‍होंने कहा कि पहले अधिकांश मामले उन लोगों के बीच सामने आ रहे थे जो विदेशों से आए थे और स्‍थानीय संक्रमण के मामले उन लोगों के बीच से आ रहे थे जिन्‍होंने विदेशी यात्रियों के साथ संपर्क किया था। हालांकि अब अधिकांश मामले अब वायरस के स्‍थानीय संक्रमण से जुड़े पाए जा रहे हैं।

Latest World News