A
Hindi News विदेश एशिया 'इंटरनेट आज़ादी' के मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड ख़राब

'इंटरनेट आज़ादी' के मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड ख़राब

पाकिस्तान इंटरनेट पर आज़ादी के मामले में सबसे ख़राब रिकॉर्ड वाले दस देशों में से एक है। ये इंडेक्स वाशिंगटन स्थित रिसर्च फ़र्म फ़्रीडम हाउस ने तैयार की है। इंडेक्स के अनुसार अंक पाने

Internet freedom, Pakistan- India TV Hindi Internet freedom, Pakistan

पाकिस्तान इंटरनेट पर आज़ादी के मामले में सबसे ख़राब रिकॉर्ड वाले दस देशों में से एक है। ये इंडेक्स वाशिंगटन स्थित रिसर्च फ़र्म फ़्रीडम हाउस ने तैयार की है।

इंडेक्स के अनुसार 0 अंक पाने वाले देश को सर्वश्रेष्ठ और 100 अंक पाने वाले देश को नेट की आज़ादी के मामले में सबसे ख़राब देश बताया गया है। पाकिस्तान को 69 अंक मिले हैं जबकि भारत के 41 अंक हैं।

रिसर्च में कहा गया है कि हाल ही में पारित साइबर क्राइम बिल से इंटरनेट आज़ादी पर असर पड़ा है। फ़्रीडम हाउस ने ऑनलाइन स्पीच के लिए साइबर क्राइम बिल के ज़रिये कठोर सज़ा देने पर पाकिस्तान सरकार की आलोचना की है।

Latest World News