A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान ने कसा हाफिज सईद पर शिकंजा, जमात-उद-दावा के तीन आतंकी गिरफ्तार

पाकिस्तान ने कसा हाफिज सईद पर शिकंजा, जमात-उद-दावा के तीन आतंकी गिरफ्तार

पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

<p>Hafiz Saeed </p>- India TV Hindi Hafiz Saeed 

लाहौर। पाकिस्‍तान ने अंतरराष्‍ट्रीय दबाव के बाद मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पाकिस्‍तान ने जमात के तीन आतंकियों को देश के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया गया है। 

यहां गुरुवार देर रात जारी एक बयान में पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी)ने कहा कि उसने लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में एक ठिकाने पर कार्रवाई करते हुए जमात के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बयान में कहा गया,‘‘इनके पास के लाखों रुपए बरामद किए गए, जो इन्होंने आतंकवादी गतिविधियों के लिए जुटाए थे।’’ 

विभाग ने बताया कि इनके खिलाफ फैसलाबाद में आतंकवाद निरोधक अदालत में एक रिपोर्ट भी पेश की गई है। पिछले सप्ताह भी अधिकारियों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 10 आतंकवादियों को पंजाब से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि आतंकवाद को धन मुहैया कराने के खिलाफ देश भर में कार्रवाई चल रही है। 

Latest World News