A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में 8 लाख पोर्न साइट ब्लॉक, मुहिम पूरे जोर से जारी

पाकिस्तान में 8 लाख पोर्न साइट ब्लॉक, मुहिम पूरे जोर से जारी

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रपटों के मुताबिक, पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) के चेयरमैन सेवानिवृत्त मेजर जनरल आमिर अजीम बाजवा ने सीनेट की सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मामलों की स्थाई समिति को यह जानकारी दी।

Pakistan blocks 8 lakh websites to curb pornography- India TV Hindi Pakistan blocks 8 lakh websites to curb pornography

इस्लामाबाद | पाकिस्तान में सीनेट की एक समिति को बताया गया कि देश में आठ लाख अश्लील वेबसाइट बंद की जा चुकी हैं और देश में कुल मिलाकर पोर्न साइट देखने वालों की संख्या में कमी आई है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रपटों के मुताबिक, पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) के चेयरमैन सेवानिवृत्त मेजर जनरल आमिर अजीम बाजवा ने सीनेट की सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मामलों की स्थाई समिति को यह जानकारी दी। 

उन्होंने चाइल्ड प्रोनोग्रॉफी पर अपनी रिपोर्ट देते हुए बताया कि देश में आठ लाख पोर्न साइट ब्लॉक की जा चुकी हैं जिनमें से 2384 चाइल्ड प्रोनोग्राफी साइट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यहां तक कि गूगल ने भी पूछा है कि देश में इन साइट में कमी कैसे आई है। हमने उन्हें बताया कि हमने इसे आठ लाख ऐसी साइट को ब्लॉक कर हासिल किया है और यह मुहिम पूरे जोर से अभी जारी है। 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बच्चों से संबद्ध अश्लील सामग्री पर रोक के लिए लगातार इंटरपोल से संपर्क बनाए हुए है। बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान में अश्लील सामग्री को अपलोड करने के प्रमाण नहीं मिले हैं लेकिन वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) और प्राक्सी के जरिए इसे देश में अभी देखा जा रहा है। पीटीए अब तक ऐसे 11 हजार प्रॉक्सी को ब्लॉक कर चुका है। वीपीएन की निगरानी के लिए भी नए तरीकों पर काम चल रहा है।

Latest World News