A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: कराची में चीनी नागरिक को हथियारबंद हमलावरों ने घेरकर मार डाला

पाकिस्तान: कराची में चीनी नागरिक को हथियारबंद हमलावरों ने घेरकर मार डाला

पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार को चीन के एक नागरिक को गोलियों से भून दिया...

Representational Image | Pixabay- India TV Hindi Representational Image | Pixabay

कराची: पाकिस्तान  की आर्थिक राजधानी कराची में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार को चीन के एक नागरिक को गोलियों से भून दिया। शहर के क्लिफटन इलाके के जमजमा पार्क में अंजाम दी गई इस घटना में चीनी नागरिक को निशाना बनाकर गोलियां दागीं गईं। इस हमले में पास से गुजर रहा हसन अब्बास नाम का व्यक्ति भी घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह टारगेटेड किलिंग का मामला है क्योंकि हत्या करने से पहले बदमाशों ने उसका पीछा किया था। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से गोलियों के 9 खोखे बरामद हुए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने अपने वाहन को चीनी नागरिक की वैन पर पीछे से टक्कर मारी और इसके बाद उसपर भारी गोलीबारी की। चीनी नागरिक पर हमले के बाद घटनास्थल को तुरंत घेर लिया गया। जांचकर्ताओं ने इससे जुड़े सबूत जुटाए और सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। सिंध के गृह मंत्री सोहेल अनवर खान ने पुलिस को मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। पूरे प्रांत में विदेशी नागरिकों, विशेषकर चीनी नागरिकों के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 

हमले में मारे गए चीनी नागरिक के शव को अस्पताल ले जाया गया है। इस हमले में घायल शख्स का इलाज किया जा रहा है। पाकिस्तान पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि चीनी नागरिक की सुरक्षा के लिए एक अंगरक्षक तैनात किया गया था, लेकिन घटना के समय उसके साथ कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में चीनी नागरिकों पर पाकिस्तान में कई हमले हो चुके हैं।

Latest World News